कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने स्वीकार कर लिया है कि वह जल्द ही संगठन और सरकार में कहीं ज्यादा सक्रिय भूमिका में दिखेंगे. राहुल के अनुसार फैसला किया जा चुका है, लेकिन ऐसा कब होगा, उस पर निर्णय पार्टी आलाकमान लेगा.
इससे पहले आगामी लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री उम्मीदवार के रूप में पेश करने के लिए पार्टी में उठ रही मांग की पृष्ठभूमि में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने विश्वास व्यक्त किया था कि वह उचित समय पर पार्टी का नेतृत्व करेंगे.
वहीं बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि पार्टी में बड़ी भूमिका निभाने के बारे में फैसला खुद राहुल गांधी को करना है. सोनिया ने कहा था कि उनकी ओर से कोई फैसला नहीं ले सकता, उन्हें खुद फैसला करना है.