scorecardresearch
 

राहुल गांधी ने मंजूर किया बिलावल का न्योता

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के पुत्र बिलावल भुट्टो जरदारी द्वारा अपने देश आने के न्योते को कांग्रेस पार्टी के महासचिव राहुल गांधी ने स्वीकार कर लिया है. एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई.

Advertisement
X

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के पुत्र बिलावल भुट्टो जरदारी द्वारा अपने देश आने के न्योते को कांग्रेस पार्टी के महासचिव राहुल गांधी ने स्वीकार कर लिया है. एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई.

Advertisement

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल (24) अपने पिता के साथ एक दिन की यात्रा पर रविवार को भारत पहुंचे. नई दिल्ली में वह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आवास पर आयोजित भोज में शरीक हुए.

नई दिल्ली से समाचार पत्र 'द न्यूज इंटरनेशनल' की ओर से दी गई रिपोर्ट के मुताबिक 7, रेस कोर्स रोड स्थित प्रधानमंत्री के आवास पर भोज के समय राहुल गांधी के बगल में बैठे बिलावल ने राहुल को पाकिस्तान आने का न्योता दिया जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया.

ज्ञात हो कि 21 सितम्बर 1988 को जन्मे बिलावल पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के बच्चों में सबसे बड़े हैं.

ताइक्वोंडो में ब्लैक बेल्ट धारक बिलावल ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के क्राइस्ट चर्च में इतिहास का अध्ययन कर रहे हैं. उनकी माता बेनजीर और दादा जुल्फिकार भुट्टो ने भी इसी विश्वविद्यालय से पढ़ाई की.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि बेनजीर की हत्या के कुछ दिनों बाद 30 दिसम्बर 2007 को बिलावल को पीपीपी का अध्यक्ष बनाया गया.

Advertisement
Advertisement