योगगुरु बाबा रामदेव ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी यदि विदेश में छिपाए गए करोड़ों रुपये वापस लाएं तो वह प्रधानमंत्री बन सकते हैं.
बाबा रामदेव ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि यदि राहुल गांधी विदेशी बैंकों में छिपाए गए कालेधन को वापस लाने और भ्रष्टाचार को पूरी तरह मिटाने में सफल हो जाते हैं तो लोग उन्हें स्थायी प्रधानमंत्री बनाना पसंद करेंगे.
राहुल को कांग्रेस में बड़ी जिम्मेदारी सौंपने के प्रयासों का स्वागत करते हुए रामदेव ने कहा कि नेहरू-गांधी परिवार का वंशज यदि लोगों की अपेक्षाएं पूरी करने में विफल रहता है तो वह आगे नहीं बढ़ पाएगा, बल्कि उसे पीछे लौटना पड़ेगा.
यहां भारत स्वाभिमान ट्रस्ट की राज्य इकाई का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने कहा कि यदि राहुल और उनकी संप्रग सरकार हमारी मुख्य मांगों को मानने में टाल-मटोल करती रही तो लोग उनकी पार्टी का सामाजिक और राजनीतिक रूप से बहिष्कार कर देंगे.
उल्लेखनीय है कि बाबा रामदेव ने कालेधन और भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर नई दिल्ली में नौ अगस्त से आंदोलन करने की चेतावनी दी है.