scorecardresearch
 

रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने दिया इस्‍तीफा

दिनेश त्रिवेदी ने अपनी अवज्ञा समाप्त करते हुए रविवार रात अपनीपार्टी तृणमूल कांग्रेस की मांग मानते हुए रेल मंत्री पद छोड़ने का निर्णय किया. त्रिवेदी ने इसके साथ ही रेल बजट में यात्री किराया बढ़ाने को लेकर अपनी पार्टी की नाराजगी के बाद पांच दिन से जारी नाटक पर विराम लगा दिया.

Advertisement
X
दिनेश त्रिवेदी
दिनेश त्रिवेदी

Advertisement

दिनेश त्रिवेदी ने अपनी अवज्ञा समाप्त करते हुए रविवार रात अपनीपार्टी तृणमूल कांग्रेस की मांग मानते हुए रेल मंत्री पद छोड़ने का निर्णय किया. त्रिवेदी ने इसके साथ ही रेल बजट में यात्री किराया बढ़ाने को लेकर अपनी पार्टी की नाराजगी के बाद पांच दिन से जारी नाटक पर विराम लगा दिया.

तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले कहा कि उन्होंने (त्रिवेदी) मुझे फोन किया और मुझे बताया कि वह पार्टी के निर्णय का पालन करेंगे और अपना त्यागपत्र भेज देंगे.

उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि त्रिवेदी ने उन्हें बताया कि वह पार्टी के साथ ही रहेंगे. 61 वर्षीय त्रिवेदी ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने वास्तविक स्थिति का पता लगाने के लिए ममता को फोन किया. उन्होंने मुझे (त्यागपत्र के लिए) कहने में काफी उदारता दिखायी और उनके लिए मेरे भीतर काफी सम्मान है. मैं पार्टी अनुशासन का पालन करूंगा.

Advertisement

उन्होंने ममता के हवाले से कहा कि उनका निर्णय पार्टी का निर्णय है और उन्हें इसका पालन करना होगा. त्रिवेदी का निर्णय एंटी क्लाइमैक्स के रूप में सामने आया है क्योंकि उन्होंने गत पांच दिन से कड़ी अवज्ञा दिखाते हुए अपना पद तब तक छोड़ने से इनकार कर दिया था जब तक कि ममता यह लिखित में नहीं देतीं.

त्रिवेदी ने रविवार दोपहर में भी कहा कि बजट को पारित कराना उनका संवैधानिक कर्तव्य है जो उन्होंने संसद में पेश किया था. बजट में रेल यात्री किराये में वृद्धि से नाराज ममता ने बुधवार रात को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर मांग की कि त्रिवेदी को हटाकर उनके स्थान पर पार्टी के अन्य मनोनीत सदस्य जहाजरानी मंत्री मुकुल राय को रेल मंत्री बनायें.

ममता की ओर से दबाव बढ़ाये जाने के बाद प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेतृत्व ने उन्हें भरोसा दिया कि त्रिवेदी को गत शुक्रवार को आम बजट पेश किये जाने के कुछ दिनों बाद बदल दिया जाएगा.

त्रिवेदी ने कहा कि उन्होंने मुझसे कहा कि यह पार्टी का निर्णय है कि मुझे पद छोड़ देना चाहिए. चूंकि तृणमूल कांग्रेस मुझे रेलमंत्री बनाने में मददगार थी मैंने सैनिक की तरह कार्य किया.

उन्होंने कहा कि उनके निर्देश बिल्कुल स्पष्ट थे कि यह पार्टी का निर्णय है और मुझे इसका पालन करना होगा. अमेरिका से शिक्षा प्राप्त करने वाले एवं लोकसभा में बैरकपुर संसदीय क्षेत्र का नेतृत्व करने वाले त्रिवेदी शनिवार को रेल भवन भी गए थे और उन्होंने वहां पर बोर्ड सदस्यों की एक बैठक की अध्यक्षता भी की.

Advertisement

लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस पार्टी के मुख्य सचेतक कल्याण बनर्जी ने त्रिवेदी को टेलीफोन पर मंत्री पद से त्यागपत्र देने का कहा, उन्होंने बनर्जी से कहा कि वह ऐसा तब तक नहीं करेंगे जब तक कि यह निर्देश ममता की ओर से लिखित रूप में नहीं आता. त्रिवेदी के त्यागपत्र नहीं दिये जाने पर ममता ने तृणमूल कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली आने का फैसला किया. ममता ने इसके साथ ही इस यात्रा का प्रयोग प्रधानमंत्री से मुलाकात करने और उनसे एनसीटीसी पर आगे नहीं बढ़ने को लेकर उनकी पार्टी की चिंताओं पर ध्यान देने का अनुरोध का निर्णय किया. ममता चाहती हैं कि इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री की बैठक बुलायी जाए.

ममता के साथ टेलीफोन पर बातचीत के बाद त्रिवेदी ने कहा कि उन्होंने ‘रेलवे और देश के हित के लिए मैं जो कुछ थोड़ा कर सकता था’ उसके लिए मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया. मुझे इस बात की बहुत प्रसन्नता है और मैं रेलवे बोर्ड और 14 लाख कर्मचारियों के प्रति आभारी हूं. उन्होंने कहा कि लोगों को इस बात को सुनिश्चित करना चाहिए कि रेलवे अच्छी स्थिति में रहे. मैं सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हूं और मैंने जो कुछ भी किया वह देश की सुरक्षा के लिए किया.

Advertisement

इससे पहले तृणमूल कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि पार्टी उम्मीद करती है कि कांग्रेस नेतृत्व त्रिवेदी को हटाने पर अपने वचन पर कायम रहेगा. दिन में त्रिवेदी ने कहा कि रेलवे किसी की जागीर नहीं है.

त्रिवेदी ने राजधानी दिल्ली में स्थित अपने आवास के बाहर संवाददाताओं से कहा कि मैं अपने मंत्रालय से चिपके रहना नहीं चाहता लेकिन वहां से भागना भी नहीं चाहता. प्रधानमंत्री को उस पर (त्यागपत्र) निर्णय करना है. मंत्रालय में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. रेलवे किसी की जागीर नहीं है. त्रिवेदी ने कहा कि ममता को यह लिखित में देना चाहिए कि उन्हें त्यागपत्र दे देना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं, वह एक अच्छी इंसान हैं.’

Advertisement
Advertisement