scorecardresearch
 

रेल कर्मियों ने रेलवे के लिए प्रधानमंत्री से मांगा 50,000 करोड़ रुपये का पैकेज

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का ध्यान भारतीय रेलवे की खस्ताहालत की ओर खींचते हुए रेल कर्मचारियों के महासंघ ने भारतीय रेल के सरकार से 50,000 करोड़ रुपए पैकेज की मांग की है.

Advertisement
X
मनमोहन सिंह
मनमोहन सिंह

Advertisement

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का ध्यान भारतीय रेलवे की खस्ताहालत की ओर खींचते हुए रेल कर्मचारियों के महासंघ ने भारतीय रेल के सरकार से 50,000 करोड़ रुपए पैकेज की मांग की है.

रेल कर्मियों के सबसे बड़े महासंघ ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि रेलवे को वित्तीय संकट से बचाने के लिए 50,000 करोड़ रुपये की मदद मुहैया कराई जाए. प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में एआईआरएफ ने कहा है कि सरकार भारतीय रेलवे को एक महत्वपूर्ण ढांचा माने और कम से कम सब्सिडी तथा अन्य खचरें के लिए 50,000 करोड़ रुपये की मदद उपलब्ध कराए.

पिछले रेल बजट में रेलवे को सरकार से 20,000 करोड़ रुपये का सकल बजटीय समर्थन मिला था. पत्र में कहा गया है कि हम आपका ध्यान देश की रीढ़ और राष्ट्रीय परिवहन इकाई की खस्ताहालत की ओर दिलाना चाहते हैं.

Advertisement

एयर इंडिया को बेलआउट पैकेज का जिक्र करते हुए महासंघ ने कहा है कि हम एयर इंडिया को सरकारी मदद की सराहना करते हैं, जो देश के उंचे तबके के लाखों लोगों की जरूरतों को पूरा कर रही है. महासंघ ने कहा है कि ऐसे में हम आपसे भारतीय रेलवे के लिए भी इसी तरह की मदद का आग्रह करते हैं, जो देश के करोड़ों आम लोगों की जीवनरेखा है.

Advertisement
Advertisement