उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में शुक्रवार सुबह हल्की बारिश हुई और कोहरा छाया रहा. जम्मू एवं कश्मीर में बारिश के साथ हिमपात भी हुआ, जबकि हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को हुए हिमपात के बाद सर्दी बढ़ गई.
देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को कोहरे के बीच हल्की बूंदाबांदी होने से सुबह सर्द हो गई. सुबह 8.30 बजे तक दिल्ली में 0.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
सुबह आर्द्रता 98 प्रतिशत मापी गई. मौसम विभाग ने शाम को कोहरा छाने व हल्की बारिश का अनुमान व्यक्त किया है.
जम्मू एवं कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में सुबह हल्का हिमपात हुआ. मौसम कार्यालय ने घाटी में और हिमपात होने या हल्की से लेकर औसत बारिश होने का अनुमान जताया है. ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में भारी हिमपात हो सकता है.
हिमपात से न्यूनतम तापमान बढ़ा है. इससे लोगों को शीतलहर से राहत मिली है. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पहलगाम में शून्य से 1.8 डिग्री नीचे व गुलमर्ग में शून्य से आठ डिग्री नीचे तापमान दर्ज किया गया.
हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश और हिमपात के दूसरे दिन शुक्रवार को सर्दी बहुत बढ़ गई. शिमला में गुरुवार को 4.4 सेंटीमीटर तक हिमपात हुआ. यहां गुरुवार की रात इस मौसम की अब तक की सबसे सर्द रात रही. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हिमपात के बाद शिमला में कई घंटे तक वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही.
शिमला के नजदीक के कुफरी और नरकांडा जैसे पर्यटक स्थलों में भी बीते दो दिनों में अच्छा हिमपात हुआ है. वैसे सोलन जिले का कसौली पर्यटन स्थल अब तक हिमपात से वंचित है. किन्नौर जिले के काल्पा में 3.9 सेंटीमीटर हिमपात दर्ज किया गया. यहां रात का तापमान शून्य से 5.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
राजधानी लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों को घने कोहरे ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है. घने कोहरे के बीच सर्द हवाएं जारी हैं. यहां शुक्रवार को तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की गई. राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. स्थानीय मौसम विभाग ने प्रदेश में रातें सर्द होने का अनुमान जताया है.