scorecardresearch
 

दिल्ली में बारिश, कई जगहों पर ट्रैफिक जाम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह से ही बारिश का सिलसिला जारी है. इस वजह से कई स्थानों पर यातायात जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

Advertisement
X
ट्रैफिक जाम
ट्रैफिक जाम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह से ही बारिश का सिलसिला जारी है. इस वजह से कई स्थानों पर यातायात जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

Advertisement

मौसम विभाग ने शाम तक और बौछारें पड़ने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. दिल्‍ली में न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया, 'बादल छाए रहेंगे. दोपहर को भी बौछारें पड़ने की सम्भावना है.'

अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की सम्भावना है. बीते 24 घंटों के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में 15.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. सुबह 8.30 बजे आर्द्रता 95 प्रतिशत दर्ज की गई.

यातायात विभाग के मुताबिक बारिश से शहर के कई हिस्सों में जाम की स्थिति है. एक अधिकारी ने बताया कि आजादपुर, मूलचंद फ्लाईओवर और धौला कुआं क्षेत्र में जाम की वजह से गाड़ियां धीमी गति से आगे बढ़ रही हैं.

मंगलवार को अधिकतम तापमान औसत से छह डिग्री नीचे 27.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान औसत से एक डिग्री नीचे 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Advertisement
Advertisement