एमएनएस के मुखिया राज ठाकरे ने मुंबई में मल्टीप्लेक्स के मालिकों को फरमान जारी किया है. राज ठाकरे ने कहा है कि अगर उन्होंने अपने यहां मराठी फिल्में नहीं दिखाई तो फिर वो इसका अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें.
मराठी मानुष और मराठी भाषा के नाम पर अपनी राजनीति चमकाने वाले राज ठाकरे ने जारी किया है नया फरमान. राज ने मुंबई के सभी मल्टीप्लेक्स मालिकों को धमकी दी है कि अगर उनके यहां मराठी फिल्में नहीं दिखाई गईं तो फिर उनकी खैर नहीं.
राज ठाकरे ने कहा है कि मुझे उन मल्टीप्लेक्सेस का लिस्ट दो जो मराठी फिल्में नहीं दिखाते, अगर उन्हें हमारी भाषा समझ में नहीं आती है तो फिर हम उन्हें अपने तरीके से समझाएंगे. उन्हें हर हाल में मराठी फिल्में दिखानी होंगी.
एमएनएस सिने वर्कर्स सेना के तीन साल पूरे होने पर मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान जब राज ठाकरे बोल रहे थे उस वक्त अभिनेता जीतेंद्र भी मौजूद थे.
अब जब राज बोल रहे हों तो फिर चुप रहने में ही भलाई है और जीतेंद्र ने भी यही किया, लेकिन अपनी बात खत्म करते-करते वो कुछ ऐसा बोल गए जो वहां मौजूद राज ठाकरे को तो पसंद नहीं ही आया होगा. जीतेंद्र ने कहा कि कुछ लोगों को बोलने की बीमारी होती है और वो बोलते रहते हैं. महाराष्ट्र के कानून के तहत सिनेमाघरों में मराठी फिल्में दिखाना अनिवार्य है लेकिन इस तरह मल्टीप्लेक्स मालिकों को धमकाना क्या ठीक है.