महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि 27 जिला परिषद और नौ बड़े नगर निगमों के चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के चयन को लेकर वह दुविधा में हैं. जिला परिषद के लिए सात फरवरी और नगर निगमों के लिए 16 फरवरी को मतदान होंगे.
बृहनमुम्बई नगर निगम (बीएमसी) चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में आयोजित बैठक में राज ने कहा कि मेरे सामने सबसे बड़ा सवाल है कि किसे टिकट दूं और किसे खारिज करूं? बीएमसी चुनाव के लिए नामांकन अगले सप्ताह शुरू होगा. उन्होंने कहा कि टिकट के लिए हम पार्टी में विभिन्न पदों की जिम्मेदारी सम्भालने वालों और वरिष्ठ नेताओं को प्राथमिकता देंगे. जो इस सूची में नहीं हैं, उनसे मैं माफी चाहूंगा.
राज ने टिकट नहीं मिलने की स्थिति में कुछ नेताओं द्वारा विद्रोह की आशंका को भी खारिज नहीं किया, लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें इससे डर नहीं है. अभी तक के संकेतों के अनुसार, मनसे ने बीएमसी की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बनाई है. साथ ही वह ठाणे, पुणे, पिम्परी-चिंचवाड, नासिक और नागपुर नगर निगमों में भी किस्मत आजमाएगी.