बीते जमाने के सुपरस्टार राजेश खन्ना की तबीयत एक बार फिर खराब हो गई है. उन्हें फिर से मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
राजेश खन्ना को कमजोरी और लो ब्लड-प्रेशर की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बेचैनी महसूस करने के बाद उन्होंने अपने परिजनों से अस्पताल ले जाने को कहा. इसके बाद उनकी बेटी ट्विंकल खन्ना उन्हें अस्पताल ले गईं.
गौरतलब है कि राजेश खन्ना लंबे समय से बीमार हैं. हाल ही में उन्हें 2 बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद वे सकुशल अपने घर लौटे. देशभर में राजेश खन्ना के प्रशंसक उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.