scorecardresearch
 

'काका' के जाते ही 'आशीर्वाद' को पाने की जंग शुरू

आशीर्वाद, बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार का आशियाना. पर अब यही घरौंदा कानूनी पचड़ो में फंस गया है. मामला उठाया है अनीता आडवाणी ने. अनीता की मानें तो काका और अनीता पिछले आठ सालों से साथ थे.

Advertisement
X

'आशीर्वाद', बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार का आशियाना. पर अब यही घरौंदा कानूनी पचड़ो में फंस गया है. मामला उठाया है अनीता आडवाणी ने. अनीता की मानें तो काका और अनीता पिछले आठ सालों से साथ थे.

Advertisement

अनीता उन्हीं के साथ आशीर्वाद में रहती थी. लेकिन जब से राजेश खन्ना की तबीयत ज्यादा खराब हुई उन्हें घर से बेदखल करने की कवायद शुरू कर दी गई. इसी के चलते अनीता आडवाणी ने धारा 19 के तहत खन्ना परिवार को नोटिस भेज दिया है.

अनीता का ये भी दावा है कि वो राजेश खन्ना को बचपन से जानती थी और तब से उनकी दोस्त है. हालांकि काका ने अनीता से रिश्ते की बात नहीं कबूली थी. साल 2011 में एक अखबार को दिए इंटरब्यू में राजेश खन्ना ने कहा था, 'मैं अनीता को सालों से जानता हूं लेकिन बात अभी तक प्यार तक नहीं पहुंची.'

70 के दशक में मुंबई के कार्टर रोड पर बने इस बंगले को राजेश खन्ना ने 'हाथी मेरे साथी' की कमाई से खरीदा था. आज भी राजेश खन्ना के फैन्स के लिए ये बंगला एक मंदिर है जिसे एक म्यूजियम बनाने की बात भी चल रही है लेकिन कहीं अब ये आशियाना कानूनी पेचीदियों में ना फंसा रह जाए.

Advertisement

राजेश खन्ना की अंतिम इच्छा थी कि उनके बाद उनका बंगला आशीर्वाद म्युज़ियम में तब्दील कर दिया जाए. आशीर्वाद को राजेश खन्ना ने राजेंद्र कुमार से खरीदा था. राजेश खन्ना ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मैं चाहता हूं कि आशीर्वाद में राजेश खन्ना म्युज़ियम बने. मेरी बेटियों के पास मकान हैं. उन्हें मेरी संपत्ति की जरूरत नहीं है. लेकिन आखिरी फैसला उन्हें लेना होगा क्योंकि मेरे बाद विरासत उन्हीं के हाथों में रहेगी.'

Advertisement
Advertisement