scorecardresearch
 

प्रशंसकों के लिए विदाई संदेश की रिकार्डिंग छोड़ गए हैं राजेश खन्ना

दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना एक संदेश छोड़ गए हैं. इसे उन्होंने खासतौर पर अपने परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के लिए रिकॉर्ड किया था.

Advertisement
X
राजेश खन्ना
राजेश खन्ना

दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना एक संदेश छोड़ गए हैं. इसे उन्होंने खासतौर पर अपने परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के लिए रिकॉर्ड किया था.

Advertisement

इस रिकॉर्डिंग में उन्होंने एक टैलेंट हंट शो के प्रतिभागी से लेकर बॉलीवुड के प्रथम सुपरस्टार बनने तक के अपने सफर को बयां किया है.

राजेश खन्ना का 18 जुलाई को निधन हो गया था. शनिवार को उनके ‘चौथे’ के मौके पर इस संदेश को सुनाया गया.

इस संदेश में उन्होंने अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया है और अपने अभिनय करियर के बारे में चर्चा की है.

खन्ना ने अपने इस संदेश में कहा है, ‘मेरे प्यारे दोस्तो, भाइयो और बहनों, तन्हाई में रहने की आदत नहीं है मुझे. हमेशा भविष्य के बारे में ही सोचना पड़ता है. जो दिन गुजर गया है, बीत गया है, उसका क्या सोचना. लेकिन जब जाने पहचाने चेहरे अनजान सी एक महफिल में मिलते हैं, तो यादें वापस हो जाती हैं’

राजेश खन्ना ने इस बात का भी जिक्र किया कि उन्होंने किस तरह अपने करियर की शुरूआत एक थियेटर कलाकार के रूप में की. उस वक्त उनका कोई ‘गॉडफादर’ नहीं था.

Advertisement

संदेश में कहा गया है, ‘मेरा सफर थियेटर से शुरू हुआ. मेरा कोई ‘गॉडफादर’ नहीं था. मैं यूनाइटेड प्रोड्यूर्स फिल्मफेयर टैलेंट प्रतियोगिता से फिल्मों में आया.

Advertisement
Advertisement