पेट और श्वास रोग की समस्याओं से जूझ रहे और यहां के एक अस्पताल में उपचार करा रहे महानायक रजनीकांत अब ठीक हैं और उनके महत्वपूर्ण अंग अब सामान्य तरीके से काम कर रहे हैं. यह जानकारी आज एक मेडिकल बुलेटिन में दी गई है.
श्री रामचंद्र मेडिकल सेंटर की ओर से जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि गहन जांच और उपयुक्त चिकित्सा से अब वह ठीक हैं और उनके महत्वपूर्ण अंग सामान्य हो गये हैं. अभिनेता को यहां 13 मई को भर्ती कराया गया है.
बुलेटिन में कहा गया है कि बहरहाल रजनीकांत को गहन चिकित्सा कक्ष में ही रखा जाएगा ताकि आगंतुकों को रोका जा सके एवं संक्रमण नहीं हो सके.
बुलेटिन में कहा गया है कि 61 वर्षीय अभिनेता परिवार के सदस्यों के साथ समय बीता रहे हैं और खुद से भोजन कर रहे हैं. राज्य भर में अभिनेता के प्रशंसक उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं और विभिन्न मंदिरों में विशेष प्रार्थना सभाओं का आयोजन कर रहे हैं.