तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत की छोटी पुत्री सौंदर्या गुरुवार को यहां आयोजित एक भव्य समारोह में शहर के एक जानेमाने उद्यमी के साथ विवाह सूत्र में बंध गईं.
रजनीकांत ने अपने प्रशंसकों को दिये संदेश में कहा कि वह अपने सभी प्रशंसकों को अपनी पुत्री के विवाह समारोह में आमंत्रित करना चाहते थे लेकिन स्थान और अन्य इंतजामों की कमी के कारण वह ऐसा नहीं कर सके.
उन्होंने कहा कि भारी मन से मैंने आप सभी को विवाह समारोह में आमंत्रित नहीं करने का निर्णय लिया लेकिन मैं आप सभी से नव दम्पती को अपना आशीर्वाद देने का आग्रह करता हूं.
विवाह समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदम्बरम, तेलगु स्टार एवं प्रजा राज्यम पार्टी अध्यक्ष चिरंजीवी, कमल हासन और अभिनेता सूर्या अपनी पत्नी ज्योतिका के साथ उपस्थित थे. इसके अलावा समारोह में कई अन्य जानेमाने व्यक्ति भी उपस्थित थे.
बडी बजट की फिल्म ‘रोबोट’ में रजनीकांत के साथ अभिनय करने वाली जानीमानी अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ गुरुवार रात आयोजित सगाई समारोह में हिस्सा लिया था.
सौंदर्या के विवाह के उपलक्ष्य में गुरुवार शाम आयोजित स्वागत समारोह में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम करुणानिधि और अन्य गणमान्य लोगों के उपस्थित रहने की संभावना है. प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार रजनीकांत ने ओकर प्रोडक्शंस की सीईओ सौंदर्या को एक नया अपार्टमेंट भेंट किया है.