scorecardresearch
 

राज्‍यसभा में गैस लीक, कार्यवाही बाधित

संसद में उस समय बेहद अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई, जब राज्‍यसभा में कार्यवाही के दौरान गैस लीक होने की शिकायत की गई.

Advertisement
X
संसद
संसद

संसद में उस समय बेहद अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई, जब राज्‍यसभा में कार्यवाही के दौरान गैस लीक होने की शिकायत की गई.

Advertisement

जिस समय सदन में गैस लीक हुई, उस समय अन्‍य सदस्‍यों के अलावा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मौजूद थे. उस वक्‍त सदन में प्रश्‍नकाल चल रहा था. देश के भ्रष्ट बाबुओं की संपत्ति जब्त करने के मसले पर पीएम से सवाल पूछा जा रहा था. तभी सत्ता और विपक्ष दोनों तरफ़ के लोग बदबू की शिक़ायत करने लगे.

असम गण परिषद के वीरेंद्र प्रसाद वैश्य ने नाक बंद करके दिखाया कि बदबू बेहद तेज़ है. पहले तो इसे गैस लीकेज समझा गया और सभी सांसद डर गए. सदन में अफरा तफरी मच गई.

सभापति की कुर्सी पर उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी विराजमान थे. बदबू से मची अफरा-तफ़री के चलते सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी.

11 बजकर 45 पर कार्यवाही फिर शुरू हुई लेकिन बदबू की वजह से कार्यवाही फिर स्थगित की गई. इस दौरान जांच करने पर पता चला कि ये बदबू मंत्रियों के कमरे के पीछे बने टॉयलेट से आ रही है.

Advertisement

टॉयलेट का सीवेज़ फट गया था, जिसे आनन फानन में बंद किया गया तब जाकर राज्यसभा फिर से चालू हो पाई.

Advertisement
Advertisement