पूर्व सेना प्रमुख जनरल वी.के. सिंह ने सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे और योग गुरु बाबा रामदेव के नेतृत्व में चल रहे भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा है कि यह आंदोलन सही समय पर और उचित है.
प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने वृंदावन पहुंचे जनरल सिंह ने रविवार को कहा कि देश में भ्रष्टाचार एक बड़ा मुद्दा है और यह सरकार की जिम्मेदारी है कि इससे निपटने के तरीके इजाद करे.
दर्शन-पूजन करने के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत में जनरल सिंह ने कहा कि वैसे देश के सामने कई मुद्दे हैं, लेकिन राजनीति से जुड़ने की उनकी कोई तात्कालिक योजना नहीं है.
जनरल सिंह ने सेना में अपने 42 वर्षों के कार्यकाल के बारे में बात करने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि वह यहां इस बात के लिए ईश्वर को धन्यवाद देने आए हैं कि यह अवधि शांतिपूर्वक बीत गई. उन्होंने आशा व्यक्त की कि सरकार सेना का सम्मान बनाए रखने के लिए आवश्यक सबकुछ करेगी.
सिंह ने कहा, 'आखिरकार सब कुछ ठीक रहा और मैं ईश्वर की इस कृपा के लिए उसे धन्यवाद देना चाहता था,'