भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार को झकझोरने की हालिया कोशिशों में आज का दिन बेहद अहम साबित होने जा रहा है. लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए रामदेव और अन्ना आज जंतर-मंतर पर एक साथ अनशन कर रहे हैं. पढ़ें उस अनशन के पल-पल का लाइव अपडेट.
05.31 PM: बाबा रामदेव ने कहा कि हम कोई साजिश नहीं कर रह हैं. साथ ही रामदेव ने कहा कि कुछ लोगों ने देश की करोड़ों की संपत्ति लूट ली है. रामदेव ने कहा कि देश के संवैधानिक पदों पर कमजोर लोग बैठे हैं.
05.22 PM: बाबा रामदेव ने कहा कि कालेधन को देश में वापस लाने में सरकार को दिक्कत क्यों हो रही है. रामदेव ने कहा कि एफडीआई से करीब 80 प्रतिशत कालाधन आया है.
05.17 PM: बाबा रामदेव ने कहा कि 4 जून से नए आंदोलन की शुरुआत होगी. रामदेव ने कहा कि देश को बचाने का काम गांव के लोग करेंगे.
05.05 PM: बाबा रामदेव ने कहा कि मजबूत लोकपाल के आखिर क्यों डरते हैं प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह.
04.56 PM: अन्ना हजारे ने कहा कि बाबा रामदेव से वादा किया था इसलिए दिल्ली आया और यदि मैं दिल्ली नहीं आता तो लोग कहते कि बाबा से मेरा मतभेद है.
04.51 PM: अन्ना हजारे ने कहा कि मुझे मारने के लिए दो बार 30-30 लाख की सुपारी दी गई.
04.44 PM: अन्ना हजारे ने कहा कि गांव के स्तर पर परिवर्तन लाना होगा क्योंकि गांवों के विकास से ही देश का विकास होगा. साथ ही अन्ना ने कहा कि अपने जीवन में कभी कोई दाग मत लगने दो.
04.38 PM: अन्ना ने कहा देश के गुंडों से लड़ रहा हूं. इसके अलावा अन्ना ने कहा कि हमें अपने चरित्र को संवारना है और देश के लिए त्याग करने के लिए हमें सदैव तैयार रहने की जरुरत है. अन्ना ने कहा कि भारत त्याग की भूमि है.
04.33 PM: अन्ना हजारे ने कहा, सारा देश हमारा परिवार है.
03.34 PM: रामदेव की सोच अलग, हमारी अलग: केजरीवाल
02.54 PM: भाषण के दौरान केजरीवाल ने लिए नेताओं के नाम. ये विचार रखा गया था कि किसी भी पार्टी का नाम नहीं लिया जाएगा. नाम लेने से मुद्दा भटक जाता है.
02.54 PM: कोई पार्टी लोकपाल नहीं चाहती: केजरीवाल
02.53 PM: ये लड़ाई अन्ना और रामदेव की नहीं, पूरे देश की लड़ाई है: केजरीवाल
02.50 PM: पीएम ने खुद पैसा नहीं लिया है: केजरीवाल
02.22 PM: समय-समय पर सरकार ने धोखा दिया है: केजरीवाल
02.14 PM: कोई पार्टी लोकपाल नहीं चाहती: केजरीवाल
11.19 AM: कालेधन की चाबी है एफडीआई: रामदेव
11.17 AM: कालेधन से खिलाडि़यों को खरीदा जाता है: रामदेव
11.10 AM: भ्रष्टाचारियों को उम्रकैद और फांसी की सजा हो: रामदेव
10.51 AM: 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद किया जाए: रामदेव
10.50 AM: सत्ता में बैठे लोगों ने ही अराजकता फैलाई: रामदेव
10.49 AM: कालेधन को राष्ट्रीय संपति घोषित किया जाए: रामदेव
10.46 AM: देश की जनता सर्वोपरि है, नेता सेवक हैं: रामदेव
10.44 AM: भ्रष्टाचार के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाया जाए: रामदेव
10.42 AM: अन्ना को बदनाम करने के लिए सावंत कमीशन बिठाया गया था: रामदेव
10.41 AM: सार्वजनिक ईमानदारी भी निभाएं प्रधानमंत्री: रामदेव
10.40 AM: हम चुनौती नहीं दे रहे, देश जवाब चाहता है: रामदेव
10.39 AM: देश को लूट से बचाना है: रामदेव
10.38 AM: अपना मंत्रिमंडल भी ईमानदार रखें प्रधानमंत्री: रामदेव
10.37 AM: संसद को संदेश देना चाहते हैं: रामदेव
10.36 AM: देश को बचाने के लिए आंदोलन कर रहा हूं: रामदेव
10.35 AM: सार्वजनिक ईमानदारी भी निभाएं प्रधानमंत्री: रामदेव
10.34 AM: कालाधन देश में वापस में लाना है: रामदेव
10.33 AM: भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज नहीं दबेगी: रामदेव
10.32 AM: व्यक्तिगत इमानदारी ही काफी नहीं है: रामदेव
10.31 AM: मंच पर रामदेव आए, और लोगों को संबोधित कर रहे हैं.
10.10 AM: एक दिन के अनशन पर बैठे बाबा रामदेव.
10.05 AM: अन्ना हजारे और बाबा रामदेव ने राजबाला को श्रद्धांजलि दी.
09.45 AM: शहीद पार्क पहुंचे अन्ना और रामदेव.
09.37 AM: राजघाट से अन्ना और रामदेव निकले.
09.34 AM: अन्ना और रामदेव दोनों राजघाट पर मौजूद
09.20 AM: रामदेव भी अपनी टीम के साथ राजघाट पहुंचे.
09.10 AM: एकजुट होकर आंदोलन करने का समय आ गया है: अन्ना
09.06 AM: बाबा रामदेव का काफिला राजघाट पहुंची.
08.50 AM: टीम अन्ना और बाबा रामदेव अब साथ में आंदोलन करेगी: मनीष सिसौदिया
08.39 AM: अरविंद केजरीवाल कौशांबी स्थित अपने घर से निकले.
08.35 AM: पूरा देश हमारे साथ है: रामदेव
08.25 AM: अनशन से पहले अन्ना और रामदेव राजघाट जाएंगे.
07.52 AM: अगस्त में आर-पार की लड़ाई होगी: बाबा रामदेव
07.27 AM: सुबह से ही दिल्ली में जुटे हज़ारों समर्थक, एक दिन के अनशन के बाद देश भर में अलख जगाएंगे योग गुरू.