scorecardresearch
 

ओडिशा दौरे पर रामदेव, नवीन पटनायक से मांगा समर्थन

योगगुरु बाबा रामदेव विदेशों में जमा काला धन स्वदेश लाने के अपने आंदोलन के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का समर्थन हासिल करने बुधवार को ओडिशा में हैं.

Advertisement
X
बाबा रामदेव
बाबा रामदेव

योगगुरु बाबा रामदेव विदेशों में जमा काला धन स्वदेश लाने के अपने आंदोलन के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का समर्थन हासिल करने बुधवार को ओडिशा में हैं.

Advertisement

रामदेव ने कहा कि देश गम्भीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है और ऐसे समय में काला धन स्वदेश वापस लाना अत्यंत जरूरी है.

रामदेव ने संवाददाताओं से कहा, 'हम काला धन के मुद्दे पर सात प्रभावी एवं परिणाम केंद्रित प्रक्रियाओं पर काम करने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए पटनायक का समर्थन चाह रहे हैं.' रामदेव दिन में किसी समय पटनायक से मिल सकते हैं.

रामदेव पिछले कुछ दिनों के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के एन. चंद्राबाबू नायडू, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष नितिन गडकरी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के शरद पवार और राष्ट्रीय लोक दल के अजीत सिंह से मिल चुके हैं.

Advertisement
Advertisement