scorecardresearch
 

अनशन में रामदेव के पहुंचने से बढ़ी भीड़

संप्रग सरकार के खिलाफ टीम अन्ना के अनशन स्थल जंतर मंतर पर योगगुरू बाबा रामदेव के आने के साथ ही समर्थकों की भीड़ में इजाफा हुआ और संख्या लगभग तीन हजार के पार जा पहुंची.

Advertisement
X

Advertisement

संप्रग सरकार के खिलाफ टीम अन्ना के अनशन स्थल जंतर मंतर पर योगगुरू बाबा रामदेव के आने के साथ ही समर्थकों की भीड़ में इजाफा हुआ और संख्या लगभग तीन हजार के पार जा पहुंची.

अनशन कर रहे टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया और गोपाल राय सहित अन्ना हजारे के मंच पर रामदेव अपने समर्थकों के साथ शंखनाद करते पहुंचे. उनके आने के साथ ही बारिश की इनायत भी हुई. हल्की फुहारों में भीड़ रामदेव को सुनने के लिए डट रही.

अनशनस्थल पर समर्थकों की कम संख्या से चिंतित नजर आ रही टीम अन्ना ने गुरुवार को लोगों से घर से निकलने और भारी संख्या में पहुंचने की अपील की थी. इसके बावजूद सुबह अनशन स्थल पर लोगों की उपस्थिति बहुत ही कम थी.

सुबह 11 बजे जब गांधीवादी समाज सेवक अन्ना हजारे मंच पर आए तो वहां करीब 300 लोग थे. अनशन स्थल सूना नजर आ रहा था और लोग केवल मंच के आसपास ही थे. बहरहाल, बाबा रामदेव के आने की खबर के बाद भीड़ बढ़ने लगी. जत्थों में लोग अनशन स्थल पर पहुंचे.

Advertisement

सुबह अनशन स्थल पर कुछ लोगों ने न्यूज चैनल की एक महिला संवाददाता के साथ धक्का मुक्की की. पुलिस में शिकायत के बाद आयोजकों ने ऐलान किया कि ऐसे कृत्यों का आंदोलन में कोई स्थान नहीं है और पुलिस को ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. महिला पत्रकार ने अपने साथ बदसलूकी की शिकायत की है.

Live TV

Advertisement
Advertisement