योग गुरू रामदेव ने भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन को लेकर समर्थन हासिल करने के लिए तेलगू देशम पार्टी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू से सोमवार को मुलाकात की. मुलाकात करने के बाद रामदेव ने कहा कि चंद्रबाबू ने भ्रष्टाचार के खिलाफ समर्थन का आश्वासन दिया है.
भ्रष्टाचार और कालेधन पर हालिया महीनों में दोनों के बीच यह दूसरी मुलाकात है. चंद्रबाबू ने भ्रष्टाचार के खिलाफ रामदेव के साथ ही अन्ना हजारे का समर्थन करते हुए आंध्रप्रदेश में अराजनैतिक अभियान भी आयोजित किया है.
कालेधन के खिलाफ अपने अभियान के समर्थन में रामदेव ने विभिन्न राजनीतिक नेताओं के साथ मुलाकात की है.