scorecardresearch
 

फिच ने भारत की आउटलुक स्टेबल घटाई

रेटिंग एजेंसी फिच ने भारत का आउटलुक स्टेबल से घटाकर निगेटिव कर दिया है. फिच के मुताबिक भारत को ग्रोथ बनाए रखने में मुश्किल के कारण आउटलुक निगेटिव किया गया है. हालांकि फिच ने भारत की बीबीबी-रेटिंग बरकरार रखी है.

Advertisement
X

Advertisement

रेटिंग एजेंसी फिच ने भारत का आउटलुक स्टेबल से घटाकर निगेटिव कर दिया है. फिच के मुताबिक भारत को ग्रोथ बनाए रखने में मुश्किल के कारण आउटलुक निगेटिव किया गया है. हालांकि फिच ने भारत की बीबीबी-रेटिंग बरकरार रखी है.

फिच ने भारत को चेतावनी देते हुए कहा है कि आर्थिक सुधार के कदम जल्द नहीं उठाए गए तो ग्रोथ घटेगी. सरकार की ओर से वित्तीय घाटा कम करने के लिए बड़े पैमाने पर कोशिशें नहीं की जा रही हैं.

फिच का मानना है कि भारत में ग्रोथ की रफ्तार सुस्त है और महंगाई दर बढ़ रही है. भ्रष्टाचार और धीमे आर्थिक सुधारों के कारण आउटलुक निगेटिव किया है. समान रेटिंग वाले देशों के मुकाबले भारत का सरकारी घाटा दोगुना हो गया है. वित्त वर्ष 2013 में 5.1 फीसदी वित्तीय घाटे का लक्ष्य हासिल नहीं होगा. वित्तीय घाटा 5.1 फीसदी के मुकाबले 5.9 फीसदी तक जाने की आशंका है.

Advertisement

फिच ने वित्त वर्ष 2013 में भारत का जीडीपी ग्रोथ 7.5 फीसदी से घटाकर 6.5 फीसदी कर दिया है. एक और दिग्गज रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ने भारत का आउटलुक निगेटिव किया था.

Advertisement
Advertisement