ईरान के तेल पर अपनी निर्भरता कम करने के भारत के कदमों पर अमेरिका ने संतोष जताया है.
साथ ही वाशिंगटन ने कहा कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम के खिलाफ अमेरिकी प्रतिबंध को लेकर उसकी नयी दिल्ली, चीन और तुर्की के साथ ‘काफी गहन और काफी मंद’ वार्ता हो रही है.
हिलेरी ने सांसदों से कहा, ‘भारत की तरह वे जो कदम उठा रहे हैं वह सही दिशा में जा रहा है. मेरा मानना है कि कई बार कई देश बयान की तुलना में उनके काम ज्यादा अच्छे होते हैं.’
हिलेरी ने पाकिस्तान को चेताया अगर उसने महत्वांकाक्षी ईरान-पाक गैस पाइपलाइन समझौते पर कदम आगे बढाया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.