पाकिस्तान में आंतरिक मामलों पर प्रधानमंत्री के सलाहकार रहमान मलिक ने संसद के उच्च सदन सीनेट से इस्तीफा दे दिया. 'जियो न्यूज' के अनुसार, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सांसद मलिक ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने सीनेट से इस्तीफा दे दिया.
मलिक ने कहा कि वह सलाहकार के पद से भी इस्तीफा देना चाहते थे, लेकिन प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ ने उन्हें इस पद पर बने रहने के लिए कहा. सर्वोच्च न्यायालय ने ब्रिटेन और पाकिस्तान की दोहरी नागरिकता को लेकर मलिक की सीनेट सदस्यता निलम्बित कर दी थी.
मलिक के अनुसार, उन्होंने न्यायालय को बताया कि वह ब्रिटेन की अपनी नागरिकता सौंप चुके हैं, लेकिन वह इसके पक्ष में दस्तावेज पेश करने में विफल रहे.