चर्चा है कि राज्यसभा में रेखा के पास बैठने से बचने के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) से निर्वाचित जया बच्चन ने सदन में अपनी सीट बदलने का अनुरोध किया है.
दरअसल, रेखा को जया के ठीक पीछे की सीट आवंटित की गई है. सपा सांसद जया राज्यसभा में 91 नंबर सीट पर बैठती हैं, जबकि हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा सदन की सदस्य के रूप में मनोनीत रेखा को 99 नम्बर सीट आवंटित की गई है, जो जया के ठीक पीछे है.
सूत्रों के अनुसार, रेखा के पास में बैठने से बचने के लिए जया ने अपनी सीट बदलने का अनुरोध किया है. चूंकि सीट बदलने की एक लंबी प्रक्रिया है और इसमें वक्त लग सकता है, इसलिए जया अपनी सीट समाजवादी पार्टी (सपा) के किसी अन्य सांसद से बदल सकती हैं.
क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को सीट नम्बर 103 आवंटित की गई है. जया और रेखा वर्ष 1981 में प्रदर्शित फिल्म 'सिलसिला' में साथ-साथ काम कर चुकी हैं.