scorecardresearch
 

जया बच्चन की शिकायत की रिपोर्ट गलत: सचिवालय

राज्यसभा सचिवालय ने बुधवार को कुछ समाचार चैनलों की उन रिपोर्टों को तथ्यगत रूप से गलत बताया जिनमें कहा गया कि समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने अभिनेत्री रेखा के शपथ ग्रहण के दौरान कैमरा उन पर केंद्रित किए जाने के बारे में उच्च सदन के सभापति हामिद अंसारी से शिकायत की है.

Advertisement
X

राज्यसभा सचिवालय ने बुधवार को कुछ समाचार चैनलों की उन रिपोर्टों को तथ्यगत रूप से गलत बताया जिनमें कहा गया कि समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद जया बच्चन ने अभिनेत्री रेखा के शपथ ग्रहण के दौरान कैमरा उन पर केंद्रित किए जाने के बारे में उच्च सदन के सभापति हामिद अंसारी से शिकायत की है.

Advertisement

सचिवालय से जारी एक बयान में कहा गया, 'इलेक्ट्रानिक मीडिया में आई उन रिपोर्टों ने सचिवालय का ध्यान खींचा है, जिनमें कहा गया है कि राज्यसभा की सांसद श्रीमती जया बच्चन ने सदन की कार्यवाही की कुछ खास कवरेज के बारे में सभापति से शिकायत की है. ये रिपोर्टें तथ्यगत रूप से गलत हैं."

टेलीविजन चैनलों ने शाम के समय अपनी रिपोर्टों में कहा कि जय बच्चन ने अंसारी से शिकायत की है कि अभिनेत्री रेखा को मंगलवार को जब राज्यसभा में शपथ दिलाई जा रही थी तो कैमरे पर उन्हें दिखाया जा रहा था.

राष्ट्रपति ने रेखा का मनोनयन राज्यसभा के लिए किया है.

Advertisement
Advertisement