ओडिशा में सत्तापलट की आशंका धीरे-धीरे और गहराती जा रही है. बीजेडी में फूट की अटकलों के बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक अपने इंग्लैंड दौरे को बीच में ही छोड़कर ओडिशा लौट रहे हैं.
नवीन पटनायक लंदन की आधिकारिक यात्रा पर हैं. उनकी गैरमौजूदगी में बीजेडी के गुटों ने की अलग-अलग बैठक की.
पार्टी सांसद प्यारी मोहन महापात्रा के आवास पर एक बैठक हुई, जबकि दूसरी बैठक मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के आवास पर हुई. महापात्रा के घर हुई बैठक में कम से कम 21 विधायक और तीन मंत्री शामिल हुए.
घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए नवीन पटनायक ने पार्टी में फूट की कोशिशों की निंदा की और कहा कि वे जल्द ही भुवनेश्वर लौट रहे हैं.