scorecardresearch
 

रिकी पोंटिंग ने लिया वनडे से संन्यास

ऑस्ट्रेलिया में चल रहे त्रिकोणीय श्रृंखला में टीम से दो मैचों के लिए बाहर किये गए ऑस्ट्रेलिया को दो बार के विश्व कप दिलाने वाले पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. पोंटिंग टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे.

Advertisement
X
रिकी पोंटिंग
रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया में चल रहे त्रिकोणीय श्रृंखला में टीम से दो मैचों के लिए बाहर किये गए ऑस्ट्रेलिया को दो बार के विश्व कप दिलाने वाले पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. रिकी पोंटिंग टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे.

Advertisement

भारत के खिलाफ मैच के बाद चयन समिति के प्रमुख जान इनवेरारिटी ने भी संकेत दिया था कि रिकी पोंटिंग अगले कुछ दिन में अपने भविष्य के बारे में फैसला लेंगे.

रिकी पोंटिंग ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दोहरा शतक जमाया था लेकिन वनडे में पिछली पांच पारियों में सिर्फ 18 रन बना सके. पोंटिंग रविवार को भारत के खिलाफ भी नहीं चल पाये जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया.

रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 375 वनडे मैचों में 42.04 की औसत से 13704 रन बनाए. पोंटिंग ने 30 शतक और 82 अर्धशतक भी लगाए. पोंटिंग 20 पारियों में खाता खोले बगैर आउट हुए. वनडे में पोंटिंग का उच्चतम स्कोर 164 रनों का रहा जो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया.

पोंटिंग ने वनडे करियर के दौरान बहुत कम गेंदबाजी की. उन्होंने कुल 25 ओवरों की गेंदबाजी की और इस दरम्यान 3 विकेट भी लिए. पोंटिंग ने वनडे करियर में 160 कैच भी लिए.

Advertisement

रिकी पोंटिंग के करियर की एक खास बात यह रही कि उन्होंने अपने वनडे करियर में सर्वाधिक 59 मैच भारत के खिलाफ खेला और सबसे ज्यादा रन भी भारत के खिलाफ ही बनाया. पोंटिंग ने भारत के खिलाफ 59 वनडे में 40.07 की औसत और 6 शतकों की मदद से 2164 रन बनाये.

पोंटिंग ने 1995 से लेकर अबतक ऑस्ट्रेलिया के लिए 230 मैचों में कप्तानी की. उनके नाम सर्वाधिक वनडे में कप्तानी करने का विश्व रिकार्ड है.

अब रिकी पोंटिंग क्रिकेट के मैदान पर अप्रैल के महीने में दिखेंगे जब ऑस्ट्रेलिया को अप्रैल में वेस्टइंडीज से तीन टेस्ट खेलने हैं. इसके बाद अक्तूबर नवंबर तक कोई टेस्ट मैच नहीं है.

Advertisement
Advertisement