आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का कहना है कि टीम में उनकी जगह अब भी बनती है, लेकिन ख्याति के आधार पर ही हर बार चयतकर्ताओं की कसौटी पर खरा नहीं उतरा जा सकता.
पोंटिंग ने कहा, ‘मेरा मानना है कि टीम में मेरी जगह बनती है, लेकिन बेहतर होगा कि आप चयनकर्ताओं से इस बारे में सवाल करें कि वे क्या सोचते हैं.’
समाचार पत्र ‘द डेली टेलीग्राफ’ के मुताबिक उन्होंने कहा, ‘मेरे पिछले चार मैच उस तरह नहीं रहे कि वे इसे पसंद करें, लेकिन मेरा मानना है कि अगर चयर्नकर्ता पहले से ही सोच रहे होते तो श्रृंखला के शुरू होने पर ही मेरा चयन नहीं किया जाता.’
दो विश्व विजेता टीम की कप्तानी कर चुके पोंटिंग ने कहा, ‘टीम में अब भी कई वरिष्ठ खिलाड़ी हैं और उन्होंने (चयनकर्ताओं) ने नए खिलाड़ियों से स्पष्ट कर दिया था कि उनके पास कम अनुभव होना भी चयन के मद्देनजर एक कारण है.’
कप्तान माइकल क्लार्क के चोटिल होने की वजह से पोंटिंग इन दिनों त्रिकोणीय श्रृंखला में टीम की कमान संभाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह चयनकर्ताओं के विश्वास पर खरा उतरने को बेताब हैं. श्रृंखला में पिछला मैच आस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका से हार गई थी.
रविवार को भारत के खिलाफ होने वाले मैच के लिए पोंटिंग टीम में मौजूद रहेंगे. पोटिंग ने कहा, ‘सिर्फ अपनी ख्याति के आधार पर आपका चयन नहीं होने वाला है. आपको रन बनाने हागें. मैं इसे बखूबी जानता हूं और कोई भी खिलाड़ी इससे वाकिफ है.’
दाहिने हाथ के इस धुरंधर बल्लेबाज ने यह भी संकेत दिया कि वह इस बात के हिमायती हैं कि आस्ट्रेलिया में क्रिकेट का संचालन एक स्वतंत्र आयोग करे. उन्होंने उम्मीद जताई कि क्रॉफोर्ड-कार्टर रिपोर्ट के मुताबिक ही आस्ट्रेलिया में क्रिकेट का संचालन होगा. इससे पहले पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने भी रिपोर्ट की सिफारिशों का समर्थन किया था.