अमेरिका में सात साल के एक बच्चे को कई प्रकार की एलर्जी है और वह विद्यालय नहीं जा पाता है. बालक अपनी जगह एक रोबोट को कक्षा भेजता है और उसी के जरिए वह शिक्षक के सवालों का जवाब देता है तथा अपने सहपाठियों से बात करता है. समाचार पत्र सन के मुताबिक अमेरिका के बफेलो का डेवन कैरो-स्पर्डुटी अपने रोबोट 'रोबोसवोट' के जरिए कक्षा में पहुंचता है.
रोबोट बालक के घर पर एक कम्प्यूटर से जुड़ा है और एक वेबकैम के माध्यम से उसका चेहरा रोबोट पर आता है. बालक को कई प्रकार की एलर्जी है और यदि वह अन्य बालकों से मिलेगा, तो वह उसके लिए प्राणघातक हो सकता है. उसे अलग रहना पड़ता है और वह अधिकतर सेब, मक्का तथा आलू खाता है.
बालक अपने घर पर एक मेज पर बैठ कर रोबोट को नियंत्रित करता है. रोबोट के जरिए वह अपने शिक्षकों, ब्लैकबोर्ड और पूरी कक्षा को देख सकता है. रोबोट में पहिया लगा है, जिसके जरिए डेवन विद्यालय के खेल के मैदान तक भी पहुंच सकता है.
बालक की मां रेनी ने कहा कि डेवन उसी प्रकार सारे गृह कार्य पूरे करता है, जैसे उसकी कक्षा के अन्य विद्यार्थी. बस फर्क यह है कि वह कक्षा में नहीं होता है.