scorecardresearch
 

ओलंपिक स्वर्ण जीतना चाहते हैं रोजर फेडरर

सोलह ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुके टेनिस स्टार रोजर फेडरर की ख्वाहिश लंदन ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने की है.

Advertisement
X
रोजर फेडरर
रोजर फेडरर

सोलह ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुके टेनिस स्टार रोजर फेडरर की ख्वाहिश लंदन ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने की है.

Advertisement

बीजिंग ओलंपिक में युगल वर्ग का स्वर्ण जीतने वाले स्विटरजलैंड के महान टेनिस खिलाड़ी फेडरर अभी तक एकल वर्ग में पदक नहीं जीत पाये हैं.

उन्होंने कहा, ‘यह अलग तरह का दबाव है क्योंकि बेस्ट ऑफ थ्री में पांच मिनट खराब खेलने का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. एथेंस में थॉमस बर्डीच के खिलाफ और बीजिंग में जेम्स ब्लैक के खिलाफ मैं यह झेल चुका हूं.’

सिडनी ओलंपिक 2000 में चौथे स्थान पर रहे फेडरर को 2004 के एथेंस ओलंपिक में बर्डीच ने दूसरे दौर में और 2008 बीजिंग ओलंपिक में ब्लैक ने क्वार्टर फाइनल में हराया था.

फेडरर ने कहा, ‘स्विटजरलैंड की नुमाइंदगी करना मेरे लिये फक्र की बात है. सिडनी और एथेंस में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका लेकिन बीजिंग में एकल पदक के करीब पहुंचा और युगल में स्वर्ण जीता.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मैं काफी राहत महसूस कर रहा हूं. मेरे लिये यह करो या मरो की बात नहीं है. बीजिंग ओलंपिक में स्वर्ण नहीं जीता होता तो शायद ऐसा होता.’

Advertisement
Advertisement