scorecardresearch
 

रोमनी होंगे विश्व के लिए अनर्थकारी: क्लिंटन

पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने अमेरिकियों को आगाह किया है कि मिट रोमनी को सत्ता में लाना देश और विश्व के लिए ‘अनर्थकारी’ होगा. उन्होंने रिपब्लिकनों की नीतियों की हंसी उड़ाई और इस साल होने वाले चुनाव में बराक ओबामा को फिर से राष्ट्रपति चुनने का आह्वान किया.

Advertisement
X
बिल क्लिंटन
बिल क्लिंटन

पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने अमेरिकियों को आगाह किया है कि मिट रोमनी को सत्ता में लाना देश और विश्व के लिए ‘अनर्थकारी’ होगा. उन्होंने रिपब्लिकनों की नीतियों की हंसी उड़ाई और इस साल होने वाले चुनाव में बराक ओबामा को फिर से राष्ट्रपति चुनने का आह्वान किया.

Advertisement

व्हाइट हाउस में 1993 से 2001 तक रहने वाले क्लिंटन ने कहा कि वर्तमान राष्ट्रपति ने सही आर्थिक नीतियां एवं राजनीतिक सोच अपनाई है.

क्लिंटन ने एक चुनाव प्रचार कार्यक्रम में राष्ट्रपति पद के संभावित रिपब्लिकन उम्मीदवार रोमनी की नीतियों पर हमला बोलते हुए कहा, ‘मेरा मानना है कि ओबामा ने सही आर्थिक नीतियां और राजनीतिक सोच अपनाई है, और मेरे हिसाब से उनका (रिपब्लिकन का) अर्थशास्त्र और राजनीति गलत है.’

पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि यूरोप की वर्तमान आर्थिक मंदी उन मुख्य कारणों में से एक है जिनकी वजह से चीजों की गति धीमी हो गई, लेकिन यह ऐसा कुछ है जो अमेरिका के नियंत्रण से परे है. क्लिंटन ने कहा, ‘दूसरी बात यह है कि रिपब्लिकन कांग्रेस और राष्ट्रपति पद के लिए उसके उम्मीदवार गवर्नर रोमनी ने यूरोप की आर्थिक नीतियां अपनाई हैं.’

Advertisement
Advertisement