अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार मिट रोमनी ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के लिए पिछले महीने राष्ट्रपति बराक ओबामा से अधिक धन एकत्र किया.
रोमनी ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के लिए मई में करीब 7.7 करोड़ डॉलर एकत्र किए, जो ओबामा द्वारा एकत्र की गई राशि से 1.7 करोड़ डॉलर अधिक है.
डेमोक्रेट की ओर से चुनाव प्रचार के लिए जुटाई गई राशि सार्वजनिक करने के बाद रिपब्लिकन नेशनल कमेटी ने भी गुरुवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर चुनाव प्रचार के लिए एकत्र की गई राशि का जिक्र किया.