बॉलीवुड में टॉपलेस और न्यूड तस्वीरें खिंचाने का चलन सा हो गया है. एक अभिनेत्री टॉपलेस होती हैं तो दूसरी की न्यूड तस्वीरें इंटरनेट के दरवाजे पर दस्तक देने लगती है. इस कतार में नया नाम है रोजलीन खान.
रोजलीन ने लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए अपने कपड़े उतार दिए हैं और टॉपलैस हसीनाओं की इस लिस्ट में शामिल हो गई हैं.
हाल ही में अभिनेत्री रोजलीन ने एक सेमी न्यूड फोटोशूट करवाया. रोजलीन ने ब्रेस्ट कैंसर के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए टॉपलैस फोटोशूट करवाया.
इस फोटोशूट में रोजलीन ने ऊपरी शरीर पर कोई कपड़ा नहीं पहना. कमर से नीचे रोजलीन ने एक फर की बनी स्कर्ट पहनी है. रोजलीन ने अपने नाजुक अंगों को अपने हाथों से ढंकने का प्रयास किया है. इस सेमीन्यूड फोटोशूट के बाद अब रोजलिन एक वीडियो जारी करने का प्लान कर रही है.