भारतीय मुद्रा रुपया सोमवार को गिरावट के साथ डॉलर के मुकाबले रिकार्ड 55.05 पर पहुंच गया. तेल कंपनियों सहित अन्य आयातकों द्वारा डॉलर की खरीददारी के कारण रुपये में यह गिरावट आई. इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में यहां रुपया डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड 55.03 पर बंद हुआ.
रुपये ने सोमवार को लगातार चौथे दिन ऐतिहासिक निचला स्तर छुआ. रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड 54.91 पर पहुंच गया था.
विश्लेषकों ने कहा कि निराशाजनक आर्थिक संकेतों और अनिश्चित वैश्विक अर्थव्यवस्था के कारण रुपये में गिरावट जारी रहेगी.
डिलॉयटी के भारत में वरिष्ठ निदेशक अनीस चक्रवर्ती ने कहा, 'हमें अगले कुछ माह में इसमें और गिरावट की उम्मीद है. भारतीय रिजर्व बैंक के तात्कालिक उपायों से रुझान नहीं बदलेगा.'