scorecardresearch
 

न्यूज कॉर्प को चलाने लायक नहीं मडरेक: सांसद

ब्रिटेन के सांसदों ने कहा है कि मीडिया मुगल के नाम से मशहूर रुपर्ट मडरेक न्यूज कॉर्प जैसी अंतरराष्ट्रीय कंपनी को चलाने के लायक नहीं हैं. एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई.

Advertisement
X
रुपर्ट मडरेक
रुपर्ट मडरेक

ब्रिटेन के सांसदों ने कहा है कि मीडिया मुगल के नाम से मशहूर रुपर्ट मडरेक न्यूज कॉर्प जैसी अंतरराष्ट्रीय कंपनी को चलाने के लायक नहीं हैं. एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई.

Advertisement

बीबीसी की मंगलवार की रिपोर्ट के मुताबिक संसद की सांस्कृतिक समिति ने बंद हो चुके समाचार पत्र न्यूज ऑफ द वर्ल्ड के कार्यालय में पत्रकारों एवं समाचार पत्र के अधिकारियों से पूछताछ की. समिति ने पुलिस एवं वकीलों से भी पूछताछ की.

न्यूज इंटरनेशनल ने शुरू में दावा किया था कि फोन हैकिंग मामले में न्यूज ऑफ द वर्ल्ड का केवल एक रिपोर्टर शामिल था लेकिन अब उसने वर्ष 2001 से 2006 के बीच फोन हैकिंग के लिए अपनी जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए दर्जन भर मामलों को निपटाया है.

मामले में 6000 से अधिक संभावित पीड़ितों की पहचान की गई है और जनवरी 2011 में मामले की दोबारा जांच शुरू होने के बाद से पुलिस ने काफी संख्या में गिरफ्तारियां की हैं.

सांस्कृतिक समिति की रिपोर्ट में कहा गया है कि न्यूज कॉरपोरेशन में जो कुछ चल रहा था, उस पर मडरेक ने जानबूझकर आंख मूंद ली थी. समिति की रिपोर्ट पर न्यूज कॉर्प ने कहा है कि वह सावाधानी पूर्वक रिपोर्ट का अध्ययन कर रही है.

Advertisement
Advertisement