विवादास्पद लेखक सलमान रश्दी की भारत यात्रा को लेकर उठे विवाद के बीच भाजपा नेता उमा भारती ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुस्लिम मतदाताओं को हर तरह से लुभाने में लगी कांग्रेस इस मामले को भी नमक मसाला लगाकर परोस सकती है.
भाजपा द्वारा महोबा की चरखारी सीट से उम्मीदवार घोषित किये जाने के बाद राहुल गांधी दिग्विजय सिंह और प्रमोद तिवारी आदि के निशाने पर रही उमा भारती ने कहा कि सलमान रश्दी ने तो अपनी पुस्तक सैटेनिक वस्रेज में तो हनुमानजी का भी मजाक उडाया है. मगर हमने तो कभी उस पुस्तक पर प्रतिबंध की बात नहीं की इसलिए कि सब को अभिव्यक्ति आजादी है बशर्ते कि जब तक किसी व्यक्ति अथवा देवी देवता को अपमानित न किया जा रहा हो.
बाबरी मस्जिद विध्वंस में आरोपी मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनाव चल रहे है आप कह नहीं सकते कि मुस्लिम वोटों को लुभाने के लिए कांग्रेस इस मामले को कब और कहा नमक मिर्च के साथ परोस दे.
उन्होंने यह भी कहा कि हिन्दू देवी देवताओं के नग्न चित्रण के बाद विवादों में आने के बाद स्वत: ही निर्वासन में रहे मशहूर चित्रकार दिवंगत मकबूल फिदा हुसैन के बारे में भी भाजपा ने कभी यह नहीं कहा कि उन्हें भारत न आने दिया जाये.
हालांकि भारतीय मूल का होने के नाते भारत में आने के लिए रश्दी को किसी वीजे की आवश्यकता नहीं है और उन्होंने अपनी जान को खतरे की आशंका जताते हुए भारत यात्रा रद्द कर दी है. कांग्रेस के इस कथन के बावजूद कि उसक रश्दी यात्रा प्रकरण से कोई लेना देना नहीं है उमा को लगता है कि कांग्रेस इस विवाद को भुनाने की कोशिश कर सकती है.