सलमान रुश्दी की प्रस्तावित जयपुर यात्रा से कुछ मुस्लिम समूहों की नाराजगी के बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि उनकी लेखनी से किसी को एतराज हो सकता है, लेकिन ‘बहुत बहुत उत्कृष्ठ’ लेखक का राजधानी में स्वागत है.
उल्लेखनीय है कि प्रबुद्ध कलाकारों के समूह ‘सहमत’ ने रुश्दी को दिल्ली में एक समारोह में भाग लेने का न्यौता दिया था. इस बारे में पूछे जाने पर शीला ने उक्त बात कही. समारोह से इतर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए शीला ने कहा, ‘हम हर किसी का स्वागत करते हैं. हम इस सब में नहीं पड़ना चाहते. वह जाने माने लेखक हैं और उनकी लेखनी से किसी के मतभेद हो सकते हैं, लेकिन वह बहुत बहुत प्रतिष्ठित लेखक हैं. वह बुकर पुरस्कार विजेता हैं.’
रुश्दी को जयपुर में एक साहित्यिक समारोह में भाग लेना था, लेकिन कुछ मुस्लिम संगठनों ने इस बात का विरोध किया तो रुश्दी को अपनी जयपुर यात्रा रद्द कर देनी पड़ी. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी गुलाबी नगरी में इस विवादित लेखक की यात्रा पर चिंता प्रकट की थी.
रुश्दी के 23 वर्ष पहले लिखे उपन्यास ‘सेटेनिक वर्सेज’ ने मुस्लिम जगत में तूफान ला दिया था. सहमत ने रुश्दी की भारत यात्रा पर सांप्रदायिक ताकतों के एतराज पर सरकार के रवैए की आलोचना करते हुए कहा कि वह हर हालात में रुश्दी की अगवानी करने को तैयार हैं.