scorecardresearch
 

दक्षिण अफ्रीका की जीत में चमके मोर्कल

दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच छह विकेट से करारी शिकस्त देकर तीन मैच की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की.

Advertisement
X
मोर्ने मोर्कल
मोर्ने मोर्कल

मोर्ने मोर्कल के पांच विकेट और हाशिम अमला के 92 रन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच छह विकेट से करारी शिकस्त देकर तीन मैच की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की.

Advertisement

न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर एक समय एक विकेट पर 131 रन बनाये थे और लग रहा था कि टीम 300 रन से अधिक का स्कोर खड़ा कर देगी लेकिन इसके बाद नाटकीय रूप से उसकी पारी का पतन हुआ और पूरी टीम 48वें ओवर में 230 रन पर आउट हो गयी.

कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने 85 और मार्टिन गुप्टिल ने 58 रन बनाये. मोर्कल ने पहले सात ओवर में 33 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया था लेकिन इसके बाद उन्होंने 15 गेंद के अंदर पांच रन देकर पांच विकेट लिये जिसके लिये उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.

वह इस बीच दो अवसरों पर हैट्रिक पूरी करने की स्थिति में थे. दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने अनुकूल परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाते हुए लगभग छह रन प्रति ओवर की दर से स्कोर बनाया और 39वें ओवर में चार विकेट पर 231 रन बनाकर जीत दर्ज की.

Advertisement

अमला के अलावा जे पी डुमिनी ने 43, फाल डु प्लेसिस ने 34 और कप्तान एबी डिविलियर्स ने नाबाद 31 रन बनाये. श्रृंखला का तीसरा और आखिरी एकदिवसीय मैच शनिवार को खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका ने इससे पहले ट्वेंटी 20 श्रृंखला भी 2-1 से जीती थी.

Advertisement
Advertisement