scorecardresearch
 

2जी पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सरकार की हार

2जी मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद ज्‍यादातर ने इसे सरकार की हार बताया है. सुब्रह्मण्‍यम स्‍वामी और बाबा रामदेव समेत बीजेपी ने भी इसे केंद्र सरकार की नाकामी करार दिया है.

Advertisement
X
सुब्रह्मण्‍यम स्‍वामी
सुब्रह्मण्‍यम स्‍वामी

2जी मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद ज्‍यादातर ने इसे सरकार की हार बताया है. सुब्रह्मण्‍यम स्‍वामी और बाबा रामदेव समेत बीजेपी ने भी इसे केंद्र सरकार की नाकामी करार दिया है.

Advertisement

सुब्रह्मण्‍यम स्‍वामी
सुब्रह्मण्‍यम स्‍वामी ने आजतक से कहा सुप्रीम कोर्ट फिलहाल चिदंबरम पर फैसला नहीं सुना सकती क्‍योंकि फैसला ट्रायल कोर्ट में लंबित है. लाइसेंस रद्द होना सरकार की सामूहिक असफलता है. इसके लिए प्रधानमंत्री अकेले जिम्‍मेदार नहीं हैं बल्कि यूपीए अध्‍यक्ष समेत तमाम लोग इसमें शामिल हैं.

स्‍वामी ने यह भी कहा कि उनके पास चिदंबरम के खिलाफ इतने सबूत हैं कि उन्‍हें चिदंबरम के खिलाफ केस चलाने के लिए सीबीआई की जरूरत नहीं है. गौरतलब है कि सीबीआई ने पहले ही चिदंबरम को क्‍लीन चिट दे रखी है. सुब्रमण्यम स्वामी ने 2जी मामले पर उच्चतम न्यायालय के फैसले को बेहतरीन फैसला बताया और कहा कि देश शीर्ष अदालत पर गर्व कर सकता है.

बाबा रामदेव
योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि 2 जी मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यह साफ हो गया कि स्‍पेक्‍ट्रम आवंटन मामले में बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ था और इसके लिए सरकार और उसके मंत्री जिम्‍मेदार हैं. रामदेव ने कहा कि अब तो और जरुरी हो गया है कि सीबीआई को स्‍वायतता दी जाए. उन्‍होंने साथ ही यह भी कहा कि केंद्र का पाप सामने आ गया है.

Advertisement

प्रशांत भूषण
सुब्रह्मण्‍यम स्‍वामी के साथ संयुक्‍त याचिकाकर्ता और वरिष्‍ठ वकील प्रशांत भूषण ने इस फैसले के बाद कहा कि यह पूरे देश की जीत है. उन्‍होंने कहा कि इस फैसले के बाद सरकारी खजाने को हुए नुकसान की भरपाई हो सकेगी. भूषण ने इसे कड़ा संदेश करार दिया.

बीजेपी की प्रतिक्रिया
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि चिदंबरम को तुरंत इस्‍तीफा दे देना चाहिए. बीजेपी नेता बलबीर पुंज ने कहा कि कोर्ट के फैसले से लाइसेंस देने की पूरी प्रक्रिया ही सवालों के घेरे में आ गई.

बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उनकी पार्टी 2008 से ही इस मामले के खिलाफ आवाज उठा रही थी. उन्‍होंने कहा कि सरकार ने कैग की रिपोर्ट का मजाक उड़ाया, पीएम ने संसद में कहा कि मामले में उचित कार्रवाई की गई है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से भारत की ईमानदारी की साख बढ़ी. उन्‍होंने कहा कि इस मामले पर पीएम क्‍या अब अपनी जवाबदेही लेंगे? उन्‍होंने सोनिया गांधी से सवाल किया कि अब वो इस मामले पर कुछ कहेंगी?

Advertisement
Advertisement