सुप्रीम कोर्ट ने 2जी घोटाले के आरोपी पूर्व दूरसंचार सचिव सिद्धार्थ बेहुरा की जमानत याचिका पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सोमवार को नोटिस जारी किया.
सुप्रीम कोर्ट के जज जी. एस. सिंघवी की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने यह नोटिस जारी किया है. बेहुरा ने पिछले माह दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा जमानत याचिका खारिज किए जाने को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.
बेहुरा, पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा और उनके पूर्व सचिव आर. के. चंदौलिया को 2जी मामले में दो फरवरी 2011 को गिरफ्तार किया गया था.