पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय ने दोहरी नागरिकता रखने के आरोप में गृह मंत्री रहमान मलिक की सीनेट (संसद) की सदस्यता निलम्बित कर दी है.
समाचार चैनल जियो न्यूज की खबर के मुताबिक, प्रधान न्यायाधीश इफ्तिखार मुहम्मद चौधरी की अध्यक्षता वाली सर्वोच्च न्यायालय की तीन सदस्यीय खंडपीठ ने सोमवार को मलिक के खिलाफ दायर मामले की सुनवाई की. उन पर ब्रिटेन और पाकिस्तान दोनों देशों की नागरिकता रखने का आरोप है.
मलिक ने कहा कि उनकी ब्रिटिश नागरिकता जब्त हो चुकी थी लेकिन वह सर्वोच्च न्यायालय को इस सम्बंध में पर्याप्त दस्तावेज उपलब्ध कराने में सफल नहीं हो पाए.