scorecardresearch
 

एससीजी भारत के बाहर पसंदीदा मैदान: सचिन

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने एससीजी को भारत के बाहर अपना ‘पसंदीदा मैदान’ करार देते हुए उम्मीद जतायी कि तीन जनवरी से आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट में भी उनका इस स्टेडियम से यह लगाव जारी रहेगा.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

Advertisement

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने एससीजी को भारत के बाहर अपना ‘पसंदीदा मैदान’ करार देते हुए उम्मीद जतायी कि तीन जनवरी से आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट में भी उनका इस स्टेडियम से यह लगाव जारी रहेगा.

तेंदुलकर का एससीजी पर महज चार टेस्ट में एक दोहरे शतक और दो शतक से औसत 221 रन है जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 241 रन है.

तेंदुलकर ने कहा कि एससीजी निश्चित रूप से भारत के बाहर मेरा पसंदीदा मैदान है. उन्होंने कहा कि यह शानदार मैदान है, जो विशेष है. मुझे यहां का वातावरण बहुत पसंद आता है. यह बेहतरीन है.

कुछ ऐसे मैदान होते हैं जिस पर आप चलते हो तो आपको ऐसा अहसास होता है कि आप अच्छा प्रदर्शन करोगे, एससीजी उन मैदानों में से एक है, जहां मैं सहज महसूस करता हूं. तेंदुलकर ने अपने 22 साल के क्रिकेट कैरियर में जिन 59 स्टेडियम में टेस्ट क्रिकेट खेला है, उनमें से उनका औसत इस मैदान से बेहतर सिर्फ बांग्लादेश के ढाका और मीरपुर में ही रहा है.

Advertisement
Advertisement