कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान लगातार विवादों से घिरते दिख रहे हैं. ताजा मामला पुणे की सहारा स्टेडियम का है. मंगलवार की रात यहां आईपीएल का पहला प्लेऑफ खेला गया. इस मुकाबले में कोलकाता ने दिल्ली डेयरडेविल्स को हराकर फाइनल में जगह बना ली.
मैच में जीत बाद बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने पूरे स्टेडियम का चक्कर लगाया और दर्शकों का हाथ हिलाकर अभिवादन कर जीत का जश्न मनाया.
इस दौरान शाहरुख खान को स्टैंड में बैठे कुछ लोगों की तरफ इशारा कर मैदान में बुलाते भी देखा गया. अगले ही पल शाहरुख ने अपने जूते उतार कर दर्शक दीर्घा में किसी पर उछालने का अभिनय किया.
इसके बाद शाहरुख को दर्शकों की भीड़ में किसी को धमकी देते हुए भी देखा गया.
पिछले कुछ दिनों से शाहरुख लगातार विवादों में रहे हैं. ताजा मामला मुंबई की वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई क्रिकेट एसोशिएसन के अधिकारियों भिड़ंत का है. इसके बाद शाहरुख पर अगले 5 सालों के लिए वानखेड़े में घुसने पर प्रतिबंध भी लगा दिया गया.