रिकॉर्डों के बादशाह सचिन तेंदुलकर ने यहां टेस्ट क्रिकेट में 14, 000 रन पूरा करने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अपने स्वर्णिम सफर में नया अध्याय जोड़ा.
तेंदुलकर ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन आज यहां 27वां रन पूरा करते हुए यह नया मुकाम हासिल किया. वह इस तरह से टेस्ट क्रिकेट में 14 हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गये हैं.
इस स्टार बल्लेबाज ने स्पिनर नाथन हारिट्ज की गेंद पर कट करके कवर क्षेत्र से चौका जड़कर जैसे ही 14000वां रन पूरा किया, स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने खड़े होकर उनकी इस उपलब्धि को सराहा. पवेलियन में उनके साथी खिलाड़ी खड़े होकर मास्टर ब्लास्टर को सराह रहे थे तो प्रतिद्वंद्वी कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी तालियां बजाकर इस महान बल्लेबाज को सलाम किया.
तेंदुलकर ने यह उपलब्धि 171वें टेस्ट मैच की 279वीं पारी में हासिल की. वह स्टंप उखड़ने के समय 44 रन पर नाबाद थे और इस तरह से अब तक उनके नाम पर 56. 29 की औसत से 14,017 रन दर्ज हो गये हैं जिसमें 48 शतक और 57 अर्धशतक भी शामिल हैं.
आस्ट्रेलिया के खिलाफ तेंदुलकर का बल्ला हमेशा रन उगलता रहा है और इसका सबूत यह है कि अब तक उन्होंने सर्वाधिक टेस्ट रन अपने इसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ बनाये हैं. तेंदुलकर ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 31 मैच की 28 पारियों में 57.41 की औसत से 2928 रन बनाये हैं.
तेंदुलकर ने इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ 24 मैच में 2150 रन, श्रीलंका के खिलाफ 25 मैच में 1995 रन, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 22 मैच में 1415 रन, न्यूजीलैंड के खिलाफ 19 मैच में 1406 रन, वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 मैच में 138 रन, जिम्बाब्वे के खिलाफ नौ मैच में 918 रन और बांग्लादेश के खिलाफ सात मैच में 820 रन बनाये हैं. {mospagebreak}
भारतीय सरजमीं पर ही नहीं बल्कि विदेशों में भी तेंदुलकर के बल्ले से खूब रन निकले हैं. उन्होंने भारत में जहां 76 मैच की 125 पारियों में 6198 रन बनाये हैं वहीं विदेशी सरजमीं पर उनके नाम पर 95 मैच की 154 पारियों में 7819 रन दर्ज हैं.
सर डान ब्रैडमैन की तरह तेंदुलकर भी अपने पसंदीदा चौथे स्थान पर बल्लेबाजी के लिये उतरते हैं. उन्होंने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 148 मैच की 227 पारियों में 11,711 रन बनाये हैं जो रिकार्ड है. उन्होंने 42 शतक और 47 अर्धशतक भी चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए ही लगाये हैं.
तेंदुलकर का पहली पारी का रिकार्ड शानदार है. उन्होंने अब तक 168 बार पहली पारी में क्रीज पर उतरकर 63 . 78 की औसत से 10,078 रन बनाये हैं और यह भी विश्व रिकार्ड है. दूसरी पारी में हालांकि 111 पारियों में उनके नाम पर 43.28 की औसत से केवल 3,939 रन ही दर्ज हैं.
तेंदुलकर मोहाली में खेले गये पिछले मैच में ही इस कैलेंडर वर्ष ( 2010 ) में 1 हजार रन पूरे कर चुके थे. अब इस साल उन्होंने नौ मैच में 1047 रन बना लिये हैं. उन्होंने अब तक 6 कैलेंडर वर्ष में 1 हजार से अधिक रन बनाये हैं.