scorecardresearch
 

तेंदुलकर और रेखा राज्यसभा के लिए मनोनीत

बुधवार को ही 39 वर्ष के हुए सचिन तेंदुलकर अब सांसद बन जाएंगे. सरकार ने उन्हें, बीते जमाने की प्रख्यात अभिनेत्री रेखा और उद्योगपति अनु आगा के साथ राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर और रेखा
सचिन तेंदुलकर और रेखा

बुधवार को ही 39 वर्ष के हुए सचिन तेंदुलकर अब सांसद बन जाएंगे. सरकार ने उन्हें, बीते जमाने की प्रख्यात अभिनेत्री रेखा और उद्योगपति अनु आगा के साथ राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है.

Advertisement

तीनों महत्वपूर्ण हस्तियों के मनोनयन को राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने संविधान की धारा 80 के तहत मंजूरी दे दी. इसके तहत राष्ट्रपति को 250 सदस्यीय उच्च सदन में 12 सदस्यों को मनोनीत करने का अधिकार होता है.

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, 80 के दशक में हिंदी सिनेमा में भावुक और शानदार भूमिका निभाने वाली रेखा और उद्योगपति एवं सामाजिक कार्यकर्ता अनु आगा का नाम प्रधानमंत्री ने बुधवार को गृह मंत्रालय को राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा था.

थर्मेक्स इंडस्ट्रीज की पूर्व अध्यक्ष और सोनिया गांधी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय सलाहकार परिषद् की सदस्य आगा सामाजिक कार्यकर्ता हैं और फोर्ब्स की सूची में उनका नाम एक बार सबसे धनी भारतीय के तौर पर आया था.

संविधान की धारा 80 के तहत साहित्य, विज्ञान, कला और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में व्यावहारिक अनुभव या विशेष जानकारी रखने वाले व्यक्तियों को संसद के उच्च सदन का मनोनयन किया जाता है.

Advertisement

57 वर्षीय रेखा 80 के दशक में हिंदी फिल्मों की शीर्ष अभिनेत्री थी और उन्हें अभिनय के लिए कई राष्ट्रीय पुरस्कार मिले.

Advertisement
Advertisement