भारत के स्टार क्रिकेटरों सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह से प्रस्तावित आईवन सुपर सीरीज में कार रेसिंग टीम खरीदने के लिए संपर्क किया गया है. संभवत: 18 दिसंबर से शुरू होने वाली इस सीरीज में टीम की कीमत 50 लाख डालर होगी.
तस्वीरों में देखें सचिन की कहानी, तस्वीरों की जुबानी
सात हफ्ते में होने वाली 14 रेसों के कलेंडर में नौ टीमें एशिया के सात शहरों में प्रतिस्पर्धा पेश करेंगी. प्रत्येक टीम की दो दो कारें रेस में हिस्सा लेंगी.
प्रतियोगिता के प्रमोटर एम मोटरस्पोर्ट्स के सीईओ एम दर्शन ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘क्रिकेट और बालीवुड के सितारों और कुछ उद्योगपतियों ने भारतीय शहरों में आधारित नौ फ्रेंचाइजी टीमों को खरीदने में पहले ही काफी रुचि दिखाई है. तेंदुलकर और युवराज सिंह से भी संपर्क किया गया है.’
महान बल्लेबाज तेंदुलकर फार्मूला वन के बड़े प्रशंसक है और अभी हाल तक उनके पास फेरारी कार थी जिसे उन्हें इस कार निर्माता कंपनी ने तोहफे में दिया था. उन्होंने यह कार सूरत के एक व्यवसायी को बेची.
यह पूछने पर कि क्या इसके लिए भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से भी संपर्क किया गया है, दर्शन ने कहा, ‘मैं इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे सकता.’
देखें कैसे सचिन ने बिताये क्रिकेट की दुनिया में दो दशक
दर्शन ने कहा, ‘क्रिकेटर अगर चाहें तो एक समूह बनाकर भी फ्रेंचाइजी टीम खरीद सकते हैं.’ नौ फ्रेचाइजी को 50 लाख डालर के आधार मूल्य पर बेचा जा रहा है और यह केवल आमंत्रण पर ही उपलब्ध है, नीलामी के जरिये नहीं.
प्रमोटरों ने बताया कि टीम मालिकों के अलावा प्रसारण साझीदारों की घोषणा आगामी हफ्तों में की जाएगी.
प्रत्येक टीम में भारतीय और विदेशी ड्राइवर होगा और प्रत्येक फ्रेंचाइजी की दो कारें होंगी जिससे ग्रिड पर 18 कारें उतरेंगी.
सीरीज के दौरान सात एशियाई शहरों में रेस होगी जिसमें भारत में नई दिल्ली और चेन्नई, खाड़ी देशों में अबु धाबी, दोहा और दुबई, मलेशिया के क्वालालंपुर और थाईलैंड का पटाया शामिल है.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in पर.