राज्यसभा सदस्य सचिन तेंदुलकर राजधानी दिल्ली में अब राहुल गांधी के पड़ोसी होंगे.
गत सोमवार को राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ लेने वाले तेंदुलकर को पांच तुगलक लेन बंगला आवंटित किया गया है. यह बंगला सातवीं श्रेणी का है जो आमतौर पर कैबिनेट मंत्रियों को दिया जाता है.
लुटियंस जोन में स्थित यह बंगला राहुल गांधी के बंगले के बगल में स्थित है जो 12 तुगलक लेन में रहते हैं. तेंदुलकर को आवंटित बंगला सात हजार वर्ग फुट में फैला हुआ है और इसमें बड़े बेडरुम और बड़ा बगीचा है.
सूत्रों ने बताया कि राज्यसभा सदस्यों के लिए जिम्मेदार राज्यसभा हाउजिंग कमेटी की ओर से अंतिम औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं.
चूंकि तेंदुलकर जेड प्लस सुरक्षा के हकदार हैं इसलिए उनके घर की सुरक्षा सुरक्षाकर्मियों का एक दल करेगा. जब वह राजधानी में होंगे उन्हें दो एस्कार्ट वाहन भी उपलब्ध कराये जाएंगे.
हालांकि बंगले का कब्जा अगस्त से पहले मिलने में थोड़ी अड़चन है. यह बंगला विक्रम वर्मा की ओर से अभी खाली नहीं किया गया है जो भाजपा के पूर्व राज्यसभा सदस्य हैं. उनका कार्यकाल अप्रैल में समाप्त हुआ.