scorecardresearch
 

सचिन ने नहीं मनाया जन्मदिन

सत्य साई बाबा के भक्त सचिन तेंदुलकर ने अपने धार्मिक गुरू के निधन के कारण जन्मदिन नहीं मनाया लेकिन वह मुंबई तरफ से हैदराबाद के खिलाफ ट्वेंटी-20 मैच में खेले.

Advertisement
X

Advertisement

सत्य साई बाबा के भक्त सचिन तेंदुलकर ने अपने धार्मिक गुरू के निधन के कारण जन्मदिन नहीं मनाया लेकिन वह मुंबई तरफ से हैदराबाद के खिलाफ ट्वेंटी-20 मैच में खेले.

मुंबई के कप्तान ने 24 गेंद पर 28 रन बनाये. उनकी टीम ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर 20 ओवर में चार विकेट पर 172 रन बनाये.

यह स्टार बल्लेबाज रविवार को 38 वर्ष का हो गया है लेकिन जिस होटल में वह ठहरे हैं उसके सूत्रों के अनुसार बाबा के निधन के कारण वह जन्मदिन समारोह में उपस्थित नहीं हुए.

तेंदुलकर शनिवार रात पत्नी अंजलि तथा दोनों बच्चों के साथ हैदराबाद पहुंचे थे और वे ग्रैंड ककातिया होटल में ठहरे हैं. होटल के मैनेजर ने कहा कि उन्होंने यहां तक कि नाश्ता भी नहीं किया. किसी को भी उनके कमरे में जाने की अनुमति नहीं थी.

Advertisement

शनिवार से ही अटकलें लगायी जा रही थी बाबा के खराब स्वास्थ्य के कारण तेंदुलकर अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे. रविवार सुबह बाबा के निधन के समाचार से वह सकते में थे.

बाबा के निधन का समाचार मिलने के बाद से ही उनके कमरे के बाहर ‘कृपया परेशान न करें’ का बोर्ड लगा था. होटल मैनेजर ने कहा कि वह यहां तक कि अपने साथियों से भी नहीं मिले.
केवल मुंबई की मालिक नीता अंबानी उनसे मिली और उन्हें सांत्वना दी.

Advertisement
Advertisement