सत्य साई बाबा के भक्त सचिन तेंदुलकर ने अपने धार्मिक गुरू के निधन के कारण जन्मदिन नहीं मनाया लेकिन वह मुंबई तरफ से हैदराबाद के खिलाफ ट्वेंटी-20 मैच में खेले.
मुंबई के कप्तान ने 24 गेंद पर 28 रन बनाये. उनकी टीम ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर 20 ओवर में चार विकेट पर 172 रन बनाये.
यह स्टार बल्लेबाज रविवार को 38 वर्ष का हो गया है लेकिन जिस होटल में वह ठहरे हैं उसके सूत्रों के अनुसार बाबा के निधन के कारण वह जन्मदिन समारोह में उपस्थित नहीं हुए.
तेंदुलकर शनिवार रात पत्नी अंजलि तथा दोनों बच्चों के साथ हैदराबाद पहुंचे थे और वे ग्रैंड ककातिया होटल में ठहरे हैं. होटल के मैनेजर ने कहा कि उन्होंने यहां तक कि नाश्ता भी नहीं किया. किसी को भी उनके कमरे में जाने की अनुमति नहीं थी.
शनिवार से ही अटकलें लगायी जा रही थी बाबा के खराब स्वास्थ्य के कारण तेंदुलकर अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे. रविवार सुबह बाबा के निधन के समाचार से वह सकते में थे.
बाबा के निधन का समाचार मिलने के बाद से ही उनके कमरे के बाहर ‘कृपया परेशान न करें’ का बोर्ड लगा था. होटल मैनेजर ने कहा कि वह यहां तक कि अपने साथियों से भी नहीं मिले.
केवल मुंबई की मालिक नीता अंबानी उनसे मिली और उन्हें सांत्वना दी.