scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पर छाया ‘तेंदुलकर मानिया’

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पर तेंदुलकर मानिया चढ़ा हुआ है क्योंकि सभी अखबार मंगलवार से एससीजी पर शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की तैयारियों की सुखिर्यों से भरे पड़े हैं.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पर ‘तेंदुलकर मानिया’ चढ़ा हुआ है क्योंकि सभी अखबार मंगलवार से एससीजी पर शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की तैयारियों की सुखिर्यों से भरे पड़े हैं.

Advertisement

एससीजी मैदान तेंदुलकर का भारत के बाहर पसंदीदा मैदान है और ये अखबार इस चर्चा से भरे पड़े हैं कि यह भारतीय बल्लेबाज अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय शतक इसी मैदान पर लगायेगा.

एससीजी पर तेंदुलकर का औसत 221 है. उन्होंने इस मैदान में महज चार टेस्ट में नाबाद 241 रन के सर्वाधिक स्कोर से एक दोहरा शतक और दो शतक जमाये हैं. मीडिया में तेंदुलकर के इस ऐतिहासिक मैदान पर 100वां अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा करने की चर्चा चल रही है.

स्थानीय मीडिया तेंदुलकर के 12 वर्षीय बेटे अर्जुन से भी काफी प्रभावित है जिन्होंने अपने पिता के साथ नेट पर कुछ समय बिताया.

‘द ऑस्ट्रेलियन’ ने लिखा, ‘तेंदुलकर को नेट पर देखकर लगता है कि उत्कृष्ठता कितनी मुश्किल से हासिल की जाती है. कुछ भी चीज बिना प्रयास के नहीं हासिल की जा सकती है, कोई चूक नहीं छोड़ी जाती. हर एक्शन जिम्मेदाराना है. हमेशा कुछ सीखने की गुंजाइश होती है और हमेशा अतिरिक्त प्रयास किया जाता है.’

Advertisement

मेलबर्न में हुए पहले टेस्ट में भारत को 122 रन की शिकस्त का सामना करना पड़ा, जिसमें तेज गेंदबाज पीटर सिडल ने तेंदुलकर को आउट किया. ‘द ऑस्ट्रेलियन’ ने लिखा, ‘तेंदुलकर ने अपनी समस्याओं को दूर करने के लिये नेट पर विशेषज्ञों के साथ एक घंटा बिताया. वह पूरे घंटे बल्लेबाजी करता रहा. दो विशेषज्ञ और एक स्टाफ गेंदबाज उन्हें 15 मीटर से गेंदबाजी करता रहा.’

स्थानीय मीडिया ने अर्जुन तेंदुलकर के बारे में लिखा कि वह भारतीय टीम के अभ्यास सत्र के दौरान नेट पर अपने अभ्यास का लुत्फ उठा रहे थे.

‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ ने लिखा, ‘टेस्ट क्रिकेट के सर्वाधिक रन बटोरने वाले महान खिलाड़ी का बेटा अर्जुन तेंदुलकर पहले ही महान खिलाड़ी के बेटे को मिलने वाले ध्यान आकर्षण का आदि हो चुका है.’

अन्य अखबारों ने तेंदुलकर की विनम्रता के बारे में लिखा, जिसमें मौजूदा और पूर्व खिलाड़ी जैसे सुनील गावस्कर, शेन वार्न, ब्रायन लारा, इयान बाथम, गैरी कर्स्टन, महेंद्र सिंह धोनी और जहीर खान द्वारा बतायी गयी बातें शामिल थी.

Advertisement
Advertisement