scorecardresearch
 

मेरे 50वें शतक से भी इतर कई बातें हैं: तेंदुलकर

पूरा क्रिकेट जगत सचिन तेंदुलकर के 50वें टेस्ट शतक का बेसब्री से इंतजार कर रहा है लेकिन इस स्टार बल्लेबाज का मानना है कि उनकी इस विशेष उपलब्धि के अलावा इस खेल में कई ऐसी चीजें हैं जिन पर चर्चा की जा सकती है.

Advertisement
X

Advertisement

पूरा क्रिकेट जगत सचिन तेंदुलकर के 50वें टेस्ट शतक का बेसब्री से इंतजार कर रहा है लेकिन इस स्टार बल्लेबाज का मानना है कि उनकी इस विशेष उपलब्धि के अलावा इस खेल में कई ऐसी चीजें हैं जिन पर चर्चा की जा सकती है.

तेंदुलकर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘मेरे 50वें टेस्ट शतक की तुलना में टेस्ट क्रिकेट में कई अन्य बातें हैं जिन पर चर्चा की जा सकती हैं. यही केवल एक चीज नहीं है. मैं हमेशा देश की तरफ से खेलने पर ध्यान देता हूं और अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला जीतना मेरा ध्येय है.’
पहली पारी में 13 रन बनाने वाले तेंदुलकर ने कहा, ‘मैं समाचार पत्र नहीं खोलता. मैं उन्हें नहीं पढ़ता और आप उन्हें होटल में मेरे कमरे के बाहर स्टैंड पर लटके हुए देख सकते हैं. मैं केवल अपने खेल पर ध्यान देता हूं. पिछले 21 साल मेरे लिये वास्तव में खास रहे और मैंने इस सफर का पूरा लुत्फ उठाया.’

Advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला में हरभजन सिंह की बल्लेबाजी के बारे में तेंदुलकर ने कहा, ‘मैं शुरू से कहता रहा हूं कि हरभजन शतक बना सकता है. सभी को इसका लंबे समय से इंतजार था.’ उन्होंने कहा, ‘जब उन्होंने अहमदाबाद में अपना पहला टेस्ट शतक जमाया तो मैंने पूछा कि क्या कारण था कि उन्होंने शतक बनाने के लिये इतना लंबा समय लिया. आपके पास गेंद को लंबी दूरी तक पहुंचाने की ताकत है. वह बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर सकता है.’{mospagebreak}

हरभजन ने आज नाबाद 111 रन बनाये और इस बीच एस श्रीसंत के साथ दसवें विकेट के लिये 105 रन की साझेदारी की. यह इस श्रृंखला में उनका दूसरा लगातार शतक है. वह आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दो शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गये हैं.

तेंदुलकर ने कहा कि कल खेल के पांचवें और अंतिम दिन भारत न्यूजीलैंड के बाकी छह विकेट को जल्द से जल्द से निकालना चाहेगा.

उन्होंने कहा, ‘आज खेल के अंतिम चरण में हमें न्यूजीलैंड पर दबाव बनाने के लिये दो और विकेट चाहिए थे. हम एक विकेट (जेसी राइडर) लेने में सफल रहे. यदि हमें एक और विकेट मिल जाता तो अच्छा रहता. फिर भी हम अच्छी स्थिति में हैं. कल विशेषकर सुबह के सत्र में मेहमान टीम पर कुछ दबाव रहेगा.’ तेंदुलकर ने कहा, ‘हमारा ध्यान जल्द से जल्द से न्यूजीलैंड के बाकी छह विकेट निकालने पर रहेगा. आज हरभजन और श्रीसंत की साझेदारी हमारे लिये अहम रही.’

Advertisement

टेस्ट और एकदिवसीय में सर्वाधिक रन बनाने वाले तेंदुलकर ने न्यूजीलैंड के जुझारूपन की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘उन्होंने वास्तव में अच्छा खेल दिखाया. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आप विरोधी टीम से कड़ी चुनौती की अपेक्षा रखते हो और वे इकाई के तौर पर खेल रहे हैं.’

Advertisement
Advertisement